देश की खबरें | मध्यप्रदेश विधानसभा का एक दिवसीय सत्र जरूरी कामकाज निपटाने के बाद अनिश्चितकाल के लिये स्थगित

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश विधानसभा में सोमवार को वित्त विधेयक 2020 और अन्य महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित करने के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 21 सितंबर मध्यप्रदेश विधानसभा में सोमवार को वित्त विधेयक 2020 और अन्य महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित करने के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

कोविड-19 महामारी के दिशा निर्देशों के इंतजाम के साथ सीमित सदस्यों के साथ बुलाये गये इस एक दिवसीय विशेष सत्र में डेढ़ घंटे के दौरान वित्त विधेयक 2020 पारित किया गया ताकि सरकार चालू वित्तीय वर्ष के दौरान अपना खर्च चला सके।

यह भी पढ़े | बिहार: CM नीतीश कुमार ने राज्यसभा में हुए हंगामे को बताया गलत, कहा- जो भी हुआ वह बुरा हुआ.

इसके साथ ही सदन में मध्यप्रदेश साहूकार (संशोधन) विधेयक 2020, मध्यप्रदेश नगर पालिक विधि (संशोधन) विधेयक 2020, मध्यप्रदेश वेट (संशोधन) विधेयक 2020 भी पारित किये गये।

प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की अनुपस्थिति में संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वित्त विधेयक प्रस्तुत किया जिसे सदन ने पारित कर दिया।

यह भी पढ़े | Farm Bills 2020: PM नरेंद्र मोदी ने किसानों से जुड़े बिलों बताया जरूरत, कहा- कानून की आड़ में किसानों की मजबूरी का फायदा उठा रहे थे गिरोह.

इन विधेयकों के पारित होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति और इससे निपटने के लिये सरकार द्वारा किये गये उपायों के बारे में सदन को बताया।

अपने संबोधन में चौहान ने दावा कि कोरोना महामारी पर अन्य राज्यों की तुलना में मध्यप्रदेश में बेहतर तरीके से निपटा गया है।

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के कमलनाथ ने कोरोना मरीज़ों को उपचार के दौरान आ रही परेशानियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मरीज़ों को ऑक्सीजन, वेंटीलेटर नहीं मिल रहे हैं तथा निजी अस्पतालों में गलत रिपोर्ट मरीजों को देने की भी शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने इन समस्याओं की जांच कराने और एक शिकायत केन्द्र स्थापित करने की मांग की ताकि जनता अपनी शिकायतों का पंजीकरण करा सके।

मुख्यमंत्री चौहान के भाषण के बाद विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) रामेश्वर शर्मा ने सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।

इससे पहले विधानसभा के एक दिवसीय सत्र शुरु होने पर हाल में दिवंगत हुए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन एवं अन्य नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई।

सत्र शुरू होते ही अध्यक्ष ने मुखर्जी, टंडन, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री हंसराज भारद्वाज, मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्यगण मनोहर ऊंटवाल एवं गोवर्धन दांगी और प्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष हजारीलाल रघुवंशी सहित 21 दिवंगत नेताओं के निधन का उल्लेख किया।

इसके अलावा, अध्यक्ष ने लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद जवानों, जम्मू कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों और देश एवं प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले व्यक्तियों का भी उल्लेख किया और कहा कि यह सदन इन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

इसके बाद दिवंगत नेताओं के सम्मान में सदन में कुछ पल का मौन रखा गया। इसके बाद अध्यक्ष ने दिवंगतों के सम्मान में सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी।

विधानसभा के इस विशेष सत्र में प्रवेश के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रति पक्ष कमलनाथ सहित सभी सदस्यों, कर्मचारियों और आंगुतकों की जांच की गयी।

प्रदेश विधानसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि 23 विधायकों ने बैठक में ऑनलाइन माध्यम से भी हिस्सा लिया जबकि 78 विधायक सदन में स्वयं मौजूद थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Vande Bharat Sleeper Launched: पीएम मोदी ने भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बोले- ‘मां काली की धरती को मां कामाख्या की भूमि से जोड़ रही यह ट्रेन’

BMC Election 2026: मुंबई के मेयर का चुनाव कैसे होता है? नामांकन से लेकर वोटिंग और कार्यकाल तक, जानें चयन की पूरी प्रक्रिया

\