देश की खबरें | दिल्ली में कारोबारी के घर से एक करोड़ रुपये की चोरी, ओडिशा से पकड़ा गया रसोइया

बालासोर (ओडिशा), 28 जुलाई दिल्ली पुलिस ने ओडिशा के बालासोर जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर राष्ट्रीय राजधानी में एक कारोबारी के घर से 1.10 करोड़ रुपये की नकदी चुरा ली थी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस ने ओडिशा पुलिस की मदद से रविवार को 30 वर्षीय काशीनाथ मलिक को बालासोर जिले के नीलगिरी क्षेत्र के ईश्वरपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले भीमेई गांव से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से 20 लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, काशीनाथ मलिक दिल्ली में कारोबारी के घर पर रसोइए के रूप में काम करता था, जबकि उसके दो अन्य साथी घरेलू सहायक के रूप में तैनात थे। तीनों ने मिलकर कारोबारी के घर चोरी की योजना बनाई और इस काम को अंजाम देकर हाल में दिल्ली से फरार हो गए।

काशीनाथ के दो साथियों.. 27 वर्षीय अशुतोष मलिक और 30 वर्षीय जगबन्धु मलिक — को क्रमशः दिल्ली रेलवे स्टेशन और पटना बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से पुलिस ने 45 लाख रुपये की नकदी बरामद की।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, इस चोरी की साजिश का मुख्य षड्यंत्रकर्ता काशीनाथ था। वह दिल्ली से भागकर अपने पैतृक गांव में छिप गया था, जहां से उसे धर दबोचा गया।

पुलिस अब शेष रकम की बरामदगी और यह पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रही है कि इस मामले में क्या और लोग भी शामिल थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)