कोविड-19 से जान गंवाने वाले कांस्टेबल के परिवार के लिए एक करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि घोषित

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘अमित जी अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना वायरस महामारी के समय हम दिल्ली वालों की सेवा करते रहे। वह खुद संक्रमित हो गए और हमें छोड़ कर चले गए। मैं उनकी शहादत को सभी दिल्लीवासियों की ओर से नमन करता हूं। उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।’’

जमात

नयी दिल्ली, सात मई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की मौत पर बृहस्पतिवार को शोक जताते हुए कहा कि उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘अमित जी अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना वायरस महामारी के समय हम दिल्ली वालों की सेवा करते रहे। वह खुद संक्रमित हो गए और हमें छोड़ कर चले गए। मैं उनकी शहादत को सभी दिल्लीवासियों की ओर से नमन करता हूं। उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।’’

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में तैनात अपने किसी भी कर्मचारी की मौत होने पर एक करोड़ रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

सरकारी योजना के तहत कांस्टेबल का परिवार ऐसा पहला होगा जिसे यह सम्मान राशि दी जाएगी।

पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि वह कांस्टेबल के नन्हे बालक का ख्याल अपने बेटे की तरह रखेंगे। गंभीर ने कहा कि गौतम गंभीर फाउंडेशन अमित के बेटे की शिक्षा का पूरा खर्च उठाएगा।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हम कांस्टेबल अमित को वापस तो नहीं ला सकते लेकिन मैं भरोसा दिलाता हूं कि उनके बेटे का ध्यान मैं अपने बेटे की तरह ही रखूंगा। जीजीएफ उसकी पूरी शिक्षा का खर्च उठाएगा।’’

दिल्ली पुलिस के 31 वर्षीय कांस्टेबल की मंगलवार शाम को बीमार पड़ने के बाद मौत हो गई थी और उनके नमूने की जांच रिपोर्ट में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।

यह दिल्ली पुलिस में इस संक्रमण से होने वाली पहली मौत है।

पुलिस ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले यह कांस्टेबल उत्तर पश्चिम दिल्ली के भारत नगर पुलिस थाने में तैनात थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम को जब कांस्टेबल ने बताया कि उनकी तबियत ठीक नहीं लग रही है तो उन्हें फौरन राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल के परिवार में पत्नी और तीन साल का एक बेटा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\