UP Road Accident: यमुना एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, कार सवार 2 युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सोमवार रात यमुना एक्सप्रेस-वे पर नोएडा से आगरा की ओर जा रही कार टायर फटने से बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

एक्सीडेंट/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मथुरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) जिले में सोमवार रात यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर नोएडा से आगरा की ओर जा रही कार टायर फटने से बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जम्मू-कश्मीर के डोडा में बड़ा हादसा, कलनई नदी में बस गिरने से 8 की मौत, 4 घायल

पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को यमुना एक्सप्रेस-वे पर होंडा अमेज कार नोएडा से आगरा की ओर जा रही थी. थाना महावन क्षेत्र में माइलस्टोन 120 के समीप कार का टायर फट गया, जिससे अनियंत्रित कार डिवाइडर में टकरा कर पलट गई.

उन्होंने बताया कि हादसे में कार में सवार सुधांशु मिश्र (28) और सौरभ त्रिपाठी (24) निवासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रद्युम्न मिश्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे दोनों शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घायल को उपचार के जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\