देश की खबरें | केंद्र शासित प्रदेश के स्थापना दिवस पर महबूबा ने कहा, जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए आज ‘काला दिन’

श्रीनगर, 31 अक्टूबर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश का स्थापना दिवस जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए ‘‘काला दिन’’ है।

जम्मू कश्मीर की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने भी केंद्र शासित प्रदेश के स्थापना दिवस को ‘‘काला दिन’’ करार दिया और कहा कि लोगों से इसे मनाने की उम्मीद करना ‘‘बहुत अधिक मांग लेना’’ है।

उपराज्यपाल प्रशासन ने बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश का पांचवां स्थापना दिवस मनाया।

मुफ्ती ने पुलवामा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर के साथ जो हुआ, वह पहले कहीं नहीं हुआ। मैं उपराज्यपाल से कहना चाहती हूं कि जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए और खासकर पीडीपी के लिए आज का दिन काला दिन है तथा हम इसे तब तक काला दिन मानेंगे, जब तक जम्मू कश्मीर के विशेषाधिकार बहाल नहीं हो जाते।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि नवनिर्वाचित सरकार सभी लोगों को साथ लेकर चलेगी और जम्मू कश्मीर को वर्तमान स्थिति से बाहर निकालने के लिए संघर्ष करेगी।’’

घाटी स्थित मुख्यधारा के राजनीतिक दलों ने केंद्र शासित प्रदेश के स्थापना दिवस मनाए जाने के लिए उपराज्यपाल प्रशासन की आलोचना की और वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद गनी लोन और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने इसमें शिरकत नहीं की। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा ‘‘स्पष्ट रूप से इसके खिलाफ मतदान’’ करने के बावजूद प्रशासन ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

कांग्रेस अध्यक्ष तारिक ने कहा कि कांग्रेस ऐसे किसी भी आयोजन का हिस्सा नहीं होगी जो संवैधानिक व्यवस्था का मजाक उड़ाता हो।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)