PFI-RSS Controversy: पीएफआई-आरएसएस विवाद पर तेजस्वी ने कहा- पटना एसएसपी ने जो कहा, वह हम वर्षों से कहते आ रहे हैं

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मानवजीत सिंह ढिल्लों ने वही कहा, जो विपक्ष वर्षों से आवाज उठा रहा था. तेजस्वी ने कहा, ‘‘एसएसपी ने जो कुछ भी कहा है वह सही है.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Photo Credit : Twitter)

पटना, 16 जुलाई : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को कहा कि पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मानवजीत सिंह ढिल्लों ने वही कहा, जो विपक्ष वर्षों से आवाज उठा रहा था. तेजस्वी ने कहा, ‘‘एसएसपी ने जो कुछ भी कहा है वह सही है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. उन्होंने वही कहा है, जो हम वर्षों से कह रहे हैं. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) समाज में अशांति पैदा कर रहा है.’’ यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: LOC पार कर भारतीय सीमा में घुसी पाकिस्तानी महिला, सुरक्षबलों ने हिरासत में लिया

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस देश में सांप्रदायिक विभाजन पैदा कर रहे हैं. पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों द्वारा युवाओं को शारीरिक प्रशिक्षण दिए जाने के बारे में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ढिल्लों ने कहा था कि जैसे आरएसएस अपनी शाखा आयोजित करता है और लाठी का प्रशिक्षण देता है, उसी प्रकार से ये लोग युवाओं को बुलाकर उन्हें शारीरिक प्रशिक्षण देते थे और उनका ब्रेनवाश कर उनके माध्यम से अपना एजेंडा लोगों तक पहुंचाने का काम करते थे.

हालांकि, ढिल्लों ने शुक्रवार को सफाई दी कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है.

Share Now

\