देश की खबरें | कांग्रेस की आपत्तिजनक टिप्पणी पर कंगना ने कहा : बीमार मानसिकता पारिवारिक पृष्ठभूमि से आती है
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं अभिनेत्री कंगना रनौत ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि यह उनकी ‘‘बीमार मानसिकता’’ को दर्शाता है जो पारिवारिक पृष्ठभूमि से आती है।
मंडी, चार अप्रैल हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं अभिनेत्री कंगना रनौत ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि यह उनकी ‘‘बीमार मानसिकता’’ को दर्शाता है जो पारिवारिक पृष्ठभूमि से आती है।
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र तथा मंडी में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठकों में रनौत ने कहा कि कांग्रेस यह बात हजम नहीं कर पायी कि सबसे बड़े राजनीतिक दल ने उन्हें टिकट दिया, इसलिए उसने अभद्र टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे विरुद्ध कांग्रेस नेताओं की आपत्तिजनक टिप्पणियां उनकी बीमार मानसिकता को दर्शाती हैं जो पारिवारिक पृष्ठभूमि तथा अंग्रेजी स्कूलों में उनकी शिक्षा से आती है।’’
कांग्रेस नेताओं - सुप्रिया श्रीनेत और एच एस अहीर ने रनौत और मंडी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कर एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है, ये टिप्पणियां उनके सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की गयीं।
अभिनेत्री और मथुरा से भाजपा की सांसद हेमा मालिनी (75) के खिलाफ कांग्रेस महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाल द्वारा की गयी अशोभनीय टिप्पणी का हवाला देते हुए रनौत ने कहा कि जब कांग्रेस के लोग कला एवं संस्कृति के प्रति अपना पूरा जीवन समर्पित कर चुकी प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी पर टिप्पणी कर सकते हैं तो वे उनके बारे में कुछ भी कह सकते हैं।
मंडी की भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा के प्रति उनका रुझान देखकर अन्य दलों ने उन्हें ‘‘आतंकित’’ करना शुरू कर दिया तथा उनके घर को भी नुकसान पहुंचाया लेकिन उन्होंने स्थिति का डटकर मुकाबला किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल की महिलाएं बहादुर होती हैं।
आगामी चुनाव को ‘धर्मयुद्ध’ बताते हुए रनौत ने कहा कि इस पर्वतीय राज्य की महिलाएं उन्हें निर्वाचित कर तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हाथ मजबूत कर करारा जवाब देंगी।
अभिनय से राजनीति में आईं रनौत ने एक बार फिर कहा कि 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही भारत को ‘‘असली स्वतंत्रता’’ मिली।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)