विदेश की खबरें | ओली-प्रचंड के मतभेद फिर उभरे, प्रधानमंत्री ने सत्तारूढ़ पार्टी में विभाजन का संकेत दिया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और उनके विरोधी माने जाने वाले पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के बीच एक मुलाकात के बाद नेपाल की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी में मतभेद फिर से उभर गये हैं और प्रधानमंत्री ने पार्टी में विभाजन का संकेत दिया है।
काठमांडू, एक नवंबर प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और उनके विरोधी माने जाने वाले पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के बीच एक मुलाकात के बाद नेपाल की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी में मतभेद फिर से उभर गये हैं और प्रधानमंत्री ने पार्टी में विभाजन का संकेत दिया है।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को यह जानकारी दी।
ओली और प्रचंड ने सितंबर में सत्ता साझेदारी के एक समझौते पर पहुंचकर अपने मतभेद सुलझा लिये थे और पार्टी में कई महीने तक चले विवाद को समाप्त कर दिया था।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि ओली ने शनिवार को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रचंड से मुलाकात के बाद पार्टी में बिखराव होने का संकेत दिया।
यह भी पढ़े | Corona Update: ऑस्ट्रिया में फैल रहे COVID-19 को रोकने लगेगा दूसरा लॉकडाउन.
प्रचंड और ओली की मुलाकात करीब दो सप्ताह के अंतराल के बाद हुई थी जिसमें प्रधानमंत्री ने प्रचंड से कहा , ‘‘अगर हम साथ नहीं चल सकते तो अपने अपने रास्ते चलना चाहिए।’’
दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर मतभेद हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)