देश की खबरें | ऑयल के बाघजन कुंओं का घेराव हटा, परिचालन बहाल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ऑयल इंडिया लिमिटेड ने रविवार को कहा कि असम के तिनसुकिया जिला प्रशासन की मध्यस्थता में स्थानीय लोगों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद बाघजन में उसके कुओं में परिचालन बहाल हो गया। कई दिनों तक रिसाव के बाद एक कुंए में आग लग जाने पर स्थानीय लोगों के विरोध के चलते परिचालन बंद कर दिया गया था।
गुवाहाटी, 21 जून ऑयल इंडिया लिमिटेड ने रविवार को कहा कि असम के तिनसुकिया जिला प्रशासन की मध्यस्थता में स्थानीय लोगों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद बाघजन में उसके कुओं में परिचालन बहाल हो गया। कई दिनों तक रिसाव के बाद एक कुंए में आग लग जाने पर स्थानीय लोगों के विरोध के चलते परिचालन बंद कर दिया गया था।
कंपनी ने कहा कि स्थानीय लोगों ने ज्यादातर तेल एवं गैस कुओं का घेराव हटा लिया जिसके बाद शनिवार को शाम 7-8 बजे के बीच परिचालन शुरू हो गया।
यह भी पढ़े | कमल हासन ने चीन को पीठ में छुरा घोंपने वाला बताया, प्रधानमंत्री से जवाब मांगा.
सरकारी कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि जिले में तेल और गैस कुओं के घेराव से संबंधित मुद्दों के निस्तारण के लिए शनिवार को तिनसुकिया जिला प्रशासन, कंपनी के प्रतिनिधियों और स्थानीय संगठन बाघजन गांव मिलज्योति के प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई।
कंपनी ने कहा कि लेकिन बाघजन के बाहर पांच और क्षेत्रों में ड्रिलिंग एवं अन्य संबंधित परिचालन अब भी बाधित है।
यह भी पढ़े | कोरोना के हरियाणा में 412 नए मरीज पाए: 21 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
तिनसुकिया में 26 दिनों तक उसके बड़े गैस कुएं से अनियंत्रित रिसाव और आग के बीच कंपनी ने कहा कि बंद और घेराव के चलते उसे 8013 मीट्रिक टन कच्चे तेल और 102.4 लाख मीट्रिक घनमीटर प्राकृतिक का नुकसान हुआ।
बाघजन में कुएं नंबर पांच में 27 मई से अनियंत्रित रिसाव हो रहा था और नौ जून को आग लग गयी थी एवं ओआईएल के दो दमकलकर्मियों की जान चली गयी थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)