जरुरी जानकारी | तेल विपणन कंपनियां एमएसआरटीसी के लिए बढ़ाएंगी ईंधन छूट
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने घाटे में चल रही महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के लिए एक अगस्त से ईंधन छूट बढ़ाने का फैसला किया है।
मुंबई, 31 जुलाई सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने घाटे में चल रही महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के लिए एक अगस्त से ईंधन छूट बढ़ाने का फैसला किया है।
इस कदम से सालाना करीब 12 करोड़ रुपये की बचत होने की उम्मीद है।
एमएसआरटीसी ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम ने एमएसआरटीसी को आपूर्ति किए जाने वाले डीजल पर छूट 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ाने पर सहमति जताई है। इससे प्रतिदिन लगभग 3.23 लाख रुपये की बचत होगी, जो सालाना 11.8 करोड़ रुपये के बराबर है।’’
बयान में कहा गया कि महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक के समझाने पर तेल विपणन कंपनियां छूट बढ़ाने पर सहमत हुईं।
सरनाईक, एमएसआरटीसी के चेयरमैन भी हैं।
गौरतलब है कि 15,000 से अधिक बसों के बेड़े वाली एमएसआरटीसी के 251 डिपो हैं। यह प्रतिदिन करीब 10.77 लाख लीटर डीजल खरीदती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)