सिक्किम में फंसे असम के छात्रों की सुरक्षित निकासी के लिए अधिकारियों को वहां भेजा गया: शर्मा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार ने वरिष्ठ अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित सिक्किम भेजकर वहां फंसे राज्य के छात्रों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

Hemant Biswa Sarma Photo Credits: Twitter

गुवाहाटी, 6 अक्टूबर : असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार ने वरिष्ठ अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित सिक्किम भेजकर वहां फंसे राज्य के छात्रों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि असम के कुल 160 छात्र वहां फंसे हैं. शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “सिक्किम में हालात को देखते हुए हमने रोंगपो और मजिटर के हमारे 160 छात्रों की वापसी प्रक्रिया की निगरानी के लिए दो वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा है.”

सेना के सूत्रों ने बताया कि राज्य के बक्सा जिले का रहने वाला सेना का एक जवान भी सिक्किम में लापता है. सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर बादल फटने से तीस्ता नदी में अचानक आयी बाढ़ के बाद मची तबाही में मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 22 हो गई. उत्तर सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर बुधवार को सुबह बादल फटने से अचानक आयी बाढ़ के बाद 15 जवानों समेत कुल 103 लोग अब भी लापता हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\