AAP-Congress Alliance: विभिन्न राज्यों में आप-कांग्रेस गठबंधन की आधिकारिक घोषणा आज को होने की संभावना
Congress and AAP-Wikipedia

नयी दिल्ली, 24 फरवरी : लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली और गुजरात एवं हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच गठबंधन की शनिवार को आधिकारिक घोषणा हो सकती है. ‘आप’ से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी. कांग्रेस और ‘आप’ ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’(इंडिया) गठबंधन के घटक हैं, जिसका गठन विपक्षी दलों ने आगामी आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने के लिए किया है.

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली, गुजरात, गोवा, चंडीगढ़ और हरियाणा के लिए गठबंधन और सीट-बंटवारे की व्यवस्था की घोषणा पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में की जा सकती है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में, ‘आप’ सात लोकसभा सीटों में से चार - पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, नयी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली - पर चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस को चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली मिलेगी. यह भी पढ़ें : PM Modi Interact With Women: पीएम मोदी ने वाराणसी में अमूल के बनास डेयरी प्लांट का उद्घाटन के बाद महिलाओं से की बातचीत, देखें वीडियो

‘आप’ ने पहले ही गुजरात की दो लोकसभा सीटों - भरूच और भावनगर - और दक्षिण गोवा सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सूत्रों ने बताया कि सीट बंटवारे की व्यवस्था में उसे हरियाणा में एक सीट - फरीदाबाद या गुरुग्राम - भी मिलने की संभावना है.