देश की खबरें | आदर्श आचार संहिता के दौरान पारदर्शिता व निष्पक्षता से काम करें अधिकारी: राजस्थान की मुख्य सचिव
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने शनिवार को अधिकारियों से कहा कि वे आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता से काम करें।
जयपुर, सात अक्टूबर राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने शनिवार को अधिकारियों से कहा कि वे आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता से काम करें।
शर्मा शनिवार को शासन सचिवालय में एक उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित कर रही थीं।
राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसी अटकलें हैं कि इसको लेकर जल्द ही आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्य सचिव ने कहा कि अधिकारी आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करते हुए निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करें।
शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अधिकारी टीम भावना से आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि निर्वाचन आयोग के मापदंडों के अनुरूप निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव हो सकें।उन्होंने कहा कि सभी विभाग आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना करते कार्य करना सुनिश्चित करें।
मुख्य सचिव ने कहा कि सभी अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि आम नागरिकों को मूलभूत आवश्यकताओं के लिए परेशान नहीं होना पड़े।
बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीणा गुप्ता ने कहा कि चुनाव के दौरान आचार संहिता का कहीं भी उल्लंघन नहीं हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। इस दौरान उन्होंने प्रस्तुति के माध्यम से आचार संहिता के दौरान किए जाने वाले आवश्यक कार्यों से अवगत कराया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)