बेहरामपुर (ओडिशा), 31 जनवरी ओडिशा में गंजाम जिले के सोनपुर समुद्र तट को डेनमार्क की एक गैर-लाभकारी अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ‘फाउंडेशन फॉर एनवायर्नमेंट एजुकेशन’ (एफईई) से 2023-24 के लिए प्रतिष्ठित ‘ब्लू फ्लैग’ प्रमाणपत्र मिला है।
यह प्रमाण-पत्र मिलने के साथ ही पुरी के बाद सोनपुर ओडिशा का दूसरा ‘ब्लू फ्लैग’ समुद्र तट बन गया है। पुरी को अक्टूबर 2020 में यह दर्जा प्राप्त हुआ था।
‘ब्लू फ्लैग’ एक पारिस्थितिकी-पर्यटन मॉडल का प्रतीक है, जिसका उद्देश्य समुद्र तट पर जाने वालों को स्वच्छ स्नान सुविधाएं और पर्यावरण अनुकूल माहौल प्रदान करना है।
दुनियाभर में तटों को प्रदान किया जाने वाला ‘ब्लू फ्लैग’ संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के अनुरूप है।
इस उपलब्धि को स्वीकार करते हुए, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्वच्छता और पर्यटक-अनुकूल सुविधाओं को बढ़ावा देने में विश्व स्तर पर मान्यता-प्राप्त पारिस्थितिकी तंत्र के महत्व पर प्रकाश डाला, जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिला।
पटनायक ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ओडिशा के सुंदर समुद्र तटों में से एक गंजाम में सोनपुर समुद्र तट को प्रतिष्ठित ‘ब्लू फ्लैग’ प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है।’’
वर्ष 1985 में फ्रांस में शुरू हुए ‘ब्लू फ्लैग’ कार्यक्रम का उद्देश्य दुनियाभर में पर्यावरण-अनुकूल समुद्र तटों को मान्यता प्रदान करना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY