ब्रह्मपुर (ओडिशा),13 अगस्त ओडिशा के गंजाम जिले की 30 वर्षीय झिली मोहराना स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित किये जा रहे ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के दूसरे संस्करण के लिए अनवरत राष्ट्रध्वज तैयार कर रही हैं।
झिली, हिंजिली में मिशन शक्ति के तहत एक सिलाई समूह की सचिव हैं। वह जिले के सभी 22 प्रखंडों में और ब्रह्मपुर नगर निगम क्षेत्र में 73 महिला स्वयं सहायता समूह और उत्पादक समूहों की 1,700 सदस्यों में शामिल हैं। ये समूह चार लाख राष्ट्रध्वज तैयार करने में जुटे हुए हैं, जिन्हें स्वतंत्रता दिवस पर जिले में सरकारी भवनों पर लगाया जाएगा।
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि महिला स्वयं सहायता समूहों ने अपना काम लगभग पूरा कर लिया है।
शेरागाडा में एक सिलाई इकाई की सचिव मीता स्वैन ने कहा, ‘‘यह पहल उनके लिए न केवल अतिरिक्त कमाई का जरिया है, बल्कि लोगों में देशभक्ति का जज्बा भी जगाती है।’’
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीर्ति वासन वी ने कहा कि एसएचजी द्वारा तैयार किये गये झंडे 15 अगस्त को सभी सरकारों भवनों पर लगाये जायेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल हर घर तिरंगा के पहले संस्करण में 14 प्रखंडों के महिला स्वयं सहायता समूहों की करीब 700 सदस्यों ने करीब ढाई लाख राष्ट्रध्वज तैयार किये थे, जिन्हें जिले में वितरित किया गया था।
शेरागाडा के पद्मपुर में मातृशक्ति टेलरिंग प्रोड्यूर्स ग्रुप की अध्यक्ष ज्योति नायक ने कहा, ‘‘हमारे समूह को 5,480 तिरंगा तैयार करने का आर्डर मिला है। हर तिरंगा 30 गुना 20 वर्ग इंच आकार का है तथा प्रत्येक की कीमत 25 रुपये है। ये झंडे 14 अगस्त तक तैयार कर लिये जायेंगे और जिला प्रशासन को सौंप दिये जायेंगे। हमने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए 45 सदस्यों को काम पर लगाया है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)