जरुरी जानकारी | ओडिशा: एसपी ने आरोपियों के चेहरे छिपाने के लिए किया ‘इमोजी’ का इस्तेमाल

ब्रह्मपुर (ओडिशा), 11 नवंबर ब्रह्मपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने मारपीट के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के चेहरे छिपाने के लिए अलग-अलग ‘इमोजी’ का इस्तेमाल किया और अब उनका यह ‘पोस्ट’ सोशल मीडिया पर ‘वायरल’ हो गया है।

एसपी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर आरोपियों की तस्वीरें साझा कीं जिसमें चारों आरोपियों के चेहरे अलग-अलग भाव वाले ‘इमोजी’ से छिपाए गए हैं।

उन्होंने इन्हें साझा करते हुए लिखा, ‘‘ गोपालपुर पुलिस दल ने पिता और पुत्र पर हमला करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।’’

सोमवार सुबह तक उनकी इस ‘पोस्ट’ को 13 लाख से अधिक बार देखा गया।

मंच पर उनकी इस ‘पोस्ट’ को अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं।

पुलिस ने बताया कि गणेश रेड्डी (34) और उनके पिता के. कालू रेड्डी पर चार नवंबर को हमला करने के आरोप में इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

ब्रह्मपुर के एसपी सरवण विवेक एम. ने कहा, ‘‘ मैंने पहले भी कई गिरफ्तार आरोपियों की तस्वीरों में उनके चेहरे छिपाने के लिए ‘इमोजी’ का इस्तेमाल किया है और इन्हें सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ समेत अन्य मंचों पर साझा भी किया है।’’

एसपी ने कहा कि ऐसा कर वह आरोपियों का चेहरा न दिखाने से जुड़े उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)