भुवनेश्वर, पांच अगस्त चक्रवात और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में ओडिशा सरकार के कौशल की सराहना करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को राज्य प्रशासन को रासायनिक और परमाणु आपदाओं से निपटने में आपदा मित्र और आपदा योद्धाओं को प्रशिक्षित करने का सुझाव दिया।
उन्होंने राज्य में आपदा मित्र और आपदा योद्धाओं को रासायनिक एवं परमाणु आपदाओं से निपटने का प्रशिक्षण देने की सलाह दी क्योंकि ये आपदाएं बगैर किसी चेतावनी के आती हैं।
केंद्रीय मंत्री ने होमगार्ड स्वयंसेवियों को भी आपदा मोचन का प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया।
शाह ने ओडिशा में आपदा प्रबंधन एवं वामपंथी उग्रवाद की स्थिति की समीक्षा के दौरान यहां ये सुझाव दिए। बैठक में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय गृह सचिव तथा गृह मंत्रालय और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
आपदा मित्र प्रशिक्षित आपदा मोचन स्वयंसेवी हैं, जो विभिन्न राज्यों में तालुका या प्रखंड (ब्लॉक) स्तर पर सेवा देते हैं।
उन्होंने ओडिशा को आपदा से निपटने में केंद्र की ओर से हर जरूरी सहयोग उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
शाह ने राज्य सरकार को वामपंथी उग्रवाद का उन्मूलन करने में केंद्रीय बलों की सहायता उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)