देश की खबरें | ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 577 मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 11,201 हुई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 577 मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 11,201 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
भुवनेश्वर, नौ जुलाई ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 577 मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 11,201 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मृत्यु के बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या 52 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘चार कोविड-19 रोगियों की अस्पतालों में इलाज के दौरान मृत्यु की दुखद सूचना है।’’
इसमें कहा गया कि मौत के तीन मामले गंजाम जिले में और एक भद्रक में सामने आया है।
यह भी पढ़े | फर्जी कोरोना रिपोर्ट लेकर हिमाचल प्रदेश घूमने पहुंचे पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज.
स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार, विभिन्न पृथकवास केंद्रों में 416 नए रोगियों का पता चला, जबकि 161 पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे।
उन्होंने बताया कि कुल 7,006 मरीज ठीक हो गए हैं।
राज्य में अब उपचाराधीन रोगियों की संख्या 4,128 है।
अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में अब तक कोविड-19 के लिए 3,14,987 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)