Odisha: मुख्यमंत्री पटनायक ने कटक, खुर्दा जिलों में स्मार्ट हेल्थ कार्ड वितरण की शुरुआत की

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को कटक और खुर्दा जिलों में बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के तहत लाभार्थियों को ‘स्मार्ट हेल्थ कार्ड’ वितरण की शुरुआत करते हुए 2,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया.

नवीन पटनायक (Photo Credits: PTI)

भुवनेश्वर/कटक, 13 दिसंबर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को कटक और खुर्दा जिलों में बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के तहत लाभार्थियों को ‘स्मार्ट हेल्थ कार्ड’ वितरण की शुरुआत करते हुए 2,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कटक में स्मार्ट हेल्थ कार्ड से 18 लाख लोगों और खुर्दा जिले में करीब 14 लाख लोगों को लाभ मिलेगा. अब तक यह सुविधा राज्य के 30 में से 26 जिलों में क्रियान्वित की गई है.

कटक में एक कार्यक्रम को संबोधित करे हुए पटनायक ने कहा कि यह पहल राज्य में गरीबों और जरूरतमंदों को काफी फायदा पहुंचाएगी. उन्होंने कहा कि स्मार्ट हेल्थ कार्ड से राज्य में 96 लाख परिवारों के 3.5 करोड़ लोगों को फायदा होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब लोग देश के 200 अस्पतालों में महज एक कागज दिखाकर बगैर किसी बाधा के इलाज करा सकेंगे. कालाहांडी में एक शिक्षिका के अपहरण व हत्या के मामले के सिलसिले में प्रदेश के गृह राज्य मंत्री डी एस मिश्र को हटाने की मांग को लेकर विपक्षी दलों के प्रदर्शन करने की संभावना के मद्देनजर कटक जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. यह भी पढ़ें : केवल चार राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में ऋणदाताओं ने तय 30 दिन में पीएम स्वनिधि ऋण का वितरण किया

कटक में पटनायक के आगमन से पहले भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने बक्शी बाजार इलाके में प्रदर्शन किया. उन्होंने ‘मुख्यमंत्री वापस जाओ’ के नारे लिखी तख्तियां ले रखी थीं. पुलिस ने करीब 20 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. बाराबती-कटक से कांग्रेस विधायक मोहम्मद मोक्वीम ने मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान धरना दिया.

Share Now

\