ओडिशा में COVID-19 संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 225 मामले दर्ज, कुल मामले बढ़कर हुए 3,723

ओडिशा में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 225 मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमण के मामले शनिवार को बढ़कर 3,723 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 10 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. तीन और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी लेकिन उनकी मौत अन्य कारणों से हुई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

भुवनेश्वर, 13 जून: ओडिशा (Odisha) में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 225 मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमण के मामले शनिवार को बढ़कर 3,723 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में 196 मामले विभिन्न पृथक केन्द्रों से जुड़े हैं जहां अनेक राज्यों से आए लोगों को रखा गया है. इनके अलावा 29 मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों से जुड़े हैं.

ये नए मामले 16 जिलों से सामने आए हैं. कटक जिले से 92, गंजाम से 20 और खुर्दा जिले से 19 नए मामले सामने आए हैं. पुरी में सालाना रथ यात्रा की तैयारी चल रही है और वहां से 15 नए मामले सामने आए हैं. इनके अलावा कंधारमाल से 15, जगतसिंहपुर से 13, बोलंगीर से 12, मयूरभंज से नौ, नारायणगढ़ और धेनकनाल से सात-सात, भद्रक से पांच, केन्द्रपाड़ा से चार, कालाहांडी से तीन, बालासोर से दो और अंगुल तथा सुंदरगढ़ से एक-एक मामला सामने आया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- ICMR से कहिए गाइडलाइंस बदलें

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में संक्रमण के फिलहाल 1,236 मामले हैं और शुक्रवार तक 2,474 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि 10 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. तीन और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी लेकिन उनकी मौत अन्य कारणों से हुई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\