भुवनेश्वर, छह जनवरी ओडिशा में 3.23 करोड़ से अधिक मतदाता है।
यहां के मुख्य निर्वाचन कार्यालय (सीईओ) की ओर से प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची से यह जानकारी मिली है।
कार्यालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक राज्य के 147 में से 146 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 3,23,49,341 मतदाताओं में से 1,64,96,153 पुरुष, 1,58,49,966 महिलाएं और 3,222 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
इसमें कहा गया है कि 5,94,613 नामों को पहली बार पंजीकरण की मंजूरी, 3,20,506 नामों को हटाने की मंजूरी और 2,14,000 नामों में अन्य विवरण में सुधार को मंजूरी दी गई।
पदमपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के कारण मतदाता सूची का पुनरीक्षण नहीं किया गया। कार्यालय ने कहा कि पदमपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची का पुनरीक्षण छह जनवरी से शुरू होगा । उन्होंने कहा कि 146 विधानसभा क्षेत्रों की मसौदा मतदाता सूची नौ नवंबर 2022 को प्रकाशित की गई थी।
बयान में कहा गया है कि नौ नवंबर से आठ दिसंबर 2022 तक नाम हटाने, जोड़ने, मतदाता सूची में सुधार और एक स्थान से दूसरे स्थान पर नाम स्थानांतरित करने संबंधी दावे और आपत्तियां प्राप्त हुई थीं।
इसमें कहा गया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 17वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों के 78,260 आवेदन भी प्राप्त हुए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस के लोहानी ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से आवेदनों का निपटारा किया जाएगा और बाद में उन्हें पंजीकृत किया जाएगा। पंजीकरण के बाद मतदाताओं के ईपीआईसी कार्ड उन्हें स्पीड पोस्ट से भेजे जाएंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)