देश की खबरें | ओडिशा में संक्रमण के 1,876 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 50,000 के पार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में एक दिन में रिकॉर्ड 1,879 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को कुल संक्रमितों की संख्या 50,000 के पार चली गई। वहीं, इस खतरनाक वायरस की वजह से नौ और लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 305 हो गई।
भुवनेश्वर, 12 अगस्त ओडिशा में एक दिन में रिकॉर्ड 1,879 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को कुल संक्रमितों की संख्या 50,000 के पार चली गई। वहीं, इस खतरनाक वायरस की वजह से नौ और लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 305 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या 50,672 है।
यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर में CRPF अधिकारी ने खुद को मारी गोली, जांच शुरू.
इस खतरनाक वायरस की वजह से नौ और लोगों की मौत हुई। इनमें चार की मौत गंजाम, दो की मौत रायगढ़ा और अंगुल जबकि बालासोर और खुर्दा जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
अधिकारी ने बताया कि सभी 30 जिलों में संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें से 1,182 का पता पृथक-वास केंद्रों से चला है, जबकि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश के दौरान 694 संक्रमित मरीज मिले।
खुर्दा में 297 नए मामले सामने आए। इसके बाद गंजाम में 260 और सुंदरगढ़ में 119 और कटक में 109 संक्रमित मरीज मिले हैं।
ओडिशा में अब 15,508 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं 34,806 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। मंगलवार को अब तक सबसे ज्यादा 32,053 नमूनों की जांच हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)