हॉटस्पॉट में रह रहे लोगों के साथ कोविड-19 के जांच नतीजे साझा करेगी ओडिशा सरकार

हॉटस्पॉट या नियंत्रण क्षेत्र उन इलाकों को कहा जाता है, जहां कोविड-19 के रोगियों की संख्या अधिक है।

जमात

भुवनेश्वर, 15 अप्रैल ओडिशा सरकार ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 हॉटस्पॉट में रह रहे लोगों के साथ संदिग्ध रोगियों के जांच नतीजे और इस संकट को लेकर उठाए जा रहे कदमों की जानकारी साझा करने का फैसला लिया।

हॉटस्पॉट या नियंत्रण क्षेत्र उन इलाकों को कहा जाता है, जहां कोविड-19 के रोगियों की संख्या अधिक है।

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 60 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 46 मामले अकेले राजधानी भुवनेश्वर से सामने आए हैं।

राज्य के मुख्य सचिव ए के त्रिपाठी ने एक आदेश में अधिकारियों को कोविड-19 नियंत्रण क्षेत्रों सूर्या नगर, बोमिखल, सत्यनगर, सुनारपाड़ा और कपिला प्रसाद में स्थानीय लोगों को सूचना पहुंचाने और उनसे संवाद करने के लिये लाउडस्पीकर लगाने और क्षेत्रवार व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिये कहा गया है।

त्रिपाठी ने बस्तियों में जागरुकता अभियान चलाने के लिये केबल चैनलों से भी संपर्क किया है।

मुख्य सचिव ने कहा, ''नियंत्रण क्षेत्रों में सूचना प्रसारित करने का निर्णय तब लिया गया जब हमें पता चला कि लोगों को अपने आसपास हो रही गतिविधियों की जानकारी नहीं है। इसके अलावा, लाउडस्पीकर का उपयोग आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी देने के लिये किया जाएगा।''

उन्होंने कहा कि इन इलाकों में लोगों के साथ कोरोना वायरस के संदिग्ध रोगियों की जांच रिपोर्ट साझा की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\