जरुरी जानकारी | ओडिशा सरकार ने निवेश के अवसर तलाशने के लिए उद्योगों को दिया न्योता

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. ओडिशा सरकार ने कंपनियों से राज्य में निवेश के अवसर तलाशने का आग्रह करते हुए उन्हें आकर्षक प्रोत्साहन, बुनियादी ढांचा और प्रतिस्पर्धी लागत का भरोसा दिलाया है।

मुंबई, 15 सितंबर ओडिशा सरकार ने कंपनियों से राज्य में निवेश के अवसर तलाशने का आग्रह करते हुए उन्हें आकर्षक प्रोत्साहन, बुनियादी ढांचा और प्रतिस्पर्धी लागत का भरोसा दिलाया है।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को ओडिशा के निवेशकों की बैठक को संबोधित करते हुए उद्योगों से ‘द मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव-22’ के दौरान राज्य में निवेश के अवसरों का पता लगाने को कहा। यह सम्मेलन 30 नवंबर से चार दिसंबर तक भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा।

पटनायक ने कहा, ‘‘ओडिशा देश में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। राज्य की आर्थिक वृद्धि पिछले डेढ़ दशक में लगातार राष्ट्रीय औसत से ऊपर रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 20 वर्षों में मेरी सरकार ने प्रगतिशील नीति, कुशल प्रशासन और प्रौद्योगिकी के जरिये राज्य के प्राकृतिक लाभ के दोहन पर ध्यान केंद्रित किया है।

इस बीच, राज्य के उद्योग, एमएसएमई और ऊर्जा मंत्री प्रताप केशरी देब ने कहा कि पिछले दो दशक में ओडिशा का औद्योगिक विकास अत्यधिक कुशल कार्यबल विकसित करने पर केंद्रित रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य में युवाओं और उद्यमियों की क्षमता को पूरी तरह से साकार करने के लिए राज्य सरकार ने स्टार्टअप ओडिशा शुरू किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\