देश की खबरें | ओडिशा सरकार ने नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का दैनिक भत्ता बढ़ाया

भुवनेश्वर, 13 जून ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का दैनिक ड्यूटी भत्ता 31 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इसी तरह स्वयंसेवकों का दैनिक प्रशिक्षण भत्ता भी 28 रुपये से बढ़ाकर 140 रुपये कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने कहा कि निर्धारित किया गया नया भत्ता मई 2025 से पूरी तरह से लागू है।

ओडिशा में करीब 700 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक हैं।

सीएमओ ने बताया कि राज्य सरकार ने होमगार्ड का दैनिक ड्यूटी कॉल-अप भत्ता भी 612 रुपये से बढ़ाकर 623 रुपये कर दिया है, जो इस वर्ष एक जनवरी से लागू है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)