देश की खबरें | ओडिशाः कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस ने मंगलवार को ओडिशा भर में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया और उसकी छात्र इकाई एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के खिलाफ पिछले सप्ताह पुलिस द्वारा ''बल प्रयोग'' किए जाने का विरोध जताया।
भुवनेश्वर, 14 दिसंबर कांग्रेस ने मंगलवार को ओडिशा भर में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया और उसकी छात्र इकाई एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के खिलाफ पिछले सप्ताह पुलिस द्वारा ''बल प्रयोग'' किए जाने का विरोध जताया।
कांग्रेस ने 10 दिसंबर को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ बल प्रयोग करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने और पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग उठायी।
एनएसयूआई कार्यकर्ता 10 दिसंबर को पार्टी के राज्य मुख्यालय के बाहर राज्य के गृह मंत्री डी एस मिश्रा को मंत्रिमंडल से हटाए जाने और उन्हें कालाहांडी की महिला शिक्षक के अपहरण और हत्या से जुड़े मामले में गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने पार्टी मुख्यालय में घुसकर कथित तौर पर बल प्रयोग किया।
विपक्षी दल मिश्रा पर इस मामले में मुख्य आरोपी को बचाने का आरोप लगा रहे हैं।
मंगलवार के धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। कांग्रेस विधायक सुरेश रोत्रे ने कहा कि अगर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
कांग्रेस की ओडिशा इकाई ने आरोप लगाया कि 10 दिसंबर की घटना में एनएसयूआई के कई कार्यकर्ताओं के सिर, पैर और हाथ में चोटें आईं हैं।
वहीं, पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर पथराव का आरोप लगाया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)