देश की खबरें | नयी दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सात अगस्त को होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए इस सप्ताहांत नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
भुवनेश्वर, चार अगस्त ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सात अगस्त को होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए इस सप्ताहांत नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पंद्रह दिन के भीतर राष्ट्रीय राजधानी में पटनायक की ये दूसरी यात्रा है।
अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री पटनाटक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सात अगस्त को होने वाली नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक में भाग लेंगे।
बैठक में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे।
अधिकारियों ने बताया कि नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी के नेतृत्व में एक दल ने 29 जुलाई को ओडिशा राज्य का दौरा किया था और पटनायक को संचालन परिषद की बैठक के लिए आमंत्रित किया था।
एक पखवाड़े के भीतर पटनायक की नयी दिल्ली की यह दूसरी यात्रा होगी। वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद 26 जुलाई को भुवनेश्वर लौट गये थे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री पटनायक के आठ अगस्त को कटक में एक समारोह में शामिल होने की संभावना है। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शिरकत करेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)