बरहामपुर, 22 मई ओडिशा पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ जारी विशेष अभियान के दौरान बृहस्पतिवार को 12 कुख्यात और आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को गिरफ्तार किया और छह तमंचे जब्त किये।
पुलिस महानिरीक्षक (दक्षिणी रेंज) नीति शेखर ने बताया, “बरहामपुर जिले के चार थानों की पुलिस ने 12 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया और हथियार जब्त किए।”
यह अभियान बरहामपुर पुलिस अधीक्षक सरवण विवेक एम की प्रत्यक्ष निगरानी में चलाया गया।
नीति शेखर ने असामाजिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
बरहामपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान बड़ा बाजार पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर दो तमंचे व चार कारतूस, जबकि बरहामपुर सदर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर एक तमंचा व तीन गोलियां जब्त कीं।
उन्होंने बताया कि नीमाखंडी थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर एक तमंचा एवं चार गोलियां जबकि डिगापहांडी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर एक तमंचा व एक गोली जब्त की।
सरवण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अधिकांश लोगों की पहचान कुख्यात अपराधी के रूप में हुई है।
पिछले 15 दिनों में पुलिस ने गंजम जिले में 49 लोगों को गिरफ्तार किया है और 31 पिस्तौल एवं 100 से अधिक कारतूस जब्त किए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY