नर्सिंग सहायक ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इलाज का अनुभव बयां किया

जॉनसन ने इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलते समय खुद दोनों का जिक्र किया था।

मूल रूप से पुर्तगाल के अवीरो के रहने वाले 29 वर्षीय लुइस पीटरमा ने कहा कि जॉनसन के इलाज में शामिल होने की बात पता चलना बहुत बड़ी बात थी लेकिन लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में उसकी मैट्रन ने उससे कहा कि वह जैसा है वैसा रहे।

चार साल से अस्पताल में काम कर रहे पीटरमा ने अस्पताल की वेबसाइट पर प्रकाशित एक इंटरव्यू में कहा कि जॉनसन ने यह कहकर उसकी घबराहट थोड़ी कम की और उसे सहज किया कि वह उन्हें बोरिस पुकारे।

पीटरमा ने बताया कि जॉनसन तीन रात आईसीयू में रहे तब वह उनके साथ था और जॉनसन ने जब उसका आभार जताया तो उसने गौरवान्वित महसूस किया।

प्रधानमंत्री जॉनसन ने एक सप्ताह अस्पताल में बिताया और उन्हें 12 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी दी गयी।

उन्होंने अपने इलाज में नर्सिंग सहायकों पीटरमा और उसकी न्यूजीलैंड निवासी सहकर्मी जैनी मैकगी द्वारा की गयी देखभाल का जिक्र किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)