जरुरी जानकारी | एनटीपीसी की 296 मेगावाट की फतेहगढ़ सौर परियोजना पूरी तरह चालू

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सार्वजानिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने जैसलमेर में 296 मेगावाट की फतेहगढ़ सौर परियोजना को पूरी क्षमता के साथ चालू कर दिया है।

नयी दिल्ली, पांच अगस्त सार्वजानिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने जैसलमेर में 296 मेगावाट की फतेहगढ़ सौर परियोजना को पूरी क्षमता के साथ चालू कर दिया है।

कंपनी ने परियोजना के 48.8 मेगावाट क्षमता वाले पांचवें खंड को चालू करने के बाद यह घोषणा की है।

एनटीपीसी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ‘‘जैसलमेर में 296 मेगावाट की परियोजना के 48.8 मेगावाट वाले पांचवें खंड को सफलतापूर्वक चालू करने के साथ फतेहगढ़ सौर पीवी परियोजना का वाणिज्यिक संचालन पांच अगस्त रात 12 बजे से शुरू कर दिया गया है।’’

कंपनी ने एक अन्य नियामकीय सूचना में कहा कि राजस्थान के बीकानेर में 250 मेगावाट की कोलायत, बीकानेर (शंबू की बुर्ज -1) सौर पीवी परियोजना का पूरी क्षमता के साथ वाणिज्यिक संचालन चालू हो गया है।

इसी के साथ एनटीपीसी की एकल आधार पर स्थापित और वाणिज्यिक क्षमता 55,068 मेगावाट हो जाएगी, जबकि समूह की कुल स्थापित और वाणिज्यिक क्षमता 69,433 मेगावाट पर पहुंच जायेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\