जरुरी जानकारी | एनटीपीसी समूह का बिजली उत्पादन 2021-22 में 14.6 प्रतिशत बढ़कर 360 अरब यूनिट पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने अपने संयुक्त उद्यमों और अनुषंगी कंपनियों सहित 2021-22 में 360 अरब यूनिट बिजली उत्पादन किया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 14.6 प्रतिशत अधिक है।
नयी दिल्ली, 31 मार्च सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने अपने संयुक्त उद्यमों और अनुषंगी कंपनियों सहित 2021-22 में 360 अरब यूनिट बिजली उत्पादन किया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 14.6 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने बताया कि यह समूह का अबतक का सबसे अधिक वार्षिक बिजली उत्पादन है।
देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक ने 2021-22 के दौरान एक दिन में सर्वाधिक बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड भी बनाया, जो समूह के लिए 1,21.56 करोड़ यूनिट और एनटीपीसी के लिए 1,01.34 करोड़ यूनिट रहा।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी ने समूह स्तर पर पिछले साल की तुलना में 14.6 प्रतिशत वृद्धि के साथ 360 अरब यूनिट का उच्चतम वार्षिक उत्पादन दर्ज किया।’’
कोयला आधारित संयंत्रों ने 70.7 प्रतिशत पीएलएफ (प्लांट लोड फैक्टर) या क्षमता उपयोग हासिल किया।
एनटीपीसी ने एकल आधार पर 2021-22 में 299 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 10.4 प्रतिशत अधिक है।
समीक्षाधीन वित्त वर्ष में एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित क्षमता 4.7 प्रतिशत बढ़कर 68,940 मेगावॉट हो गई। एनटीपीसी की एकल आधार पर स्थापित क्षमता 4.1 प्रतिशत बढ़कर 54,575 मेगावॉट पर पहुंच गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)