जरुरी जानकारी | एनएसडीएल के आईपीओ को दूसरे दिन तक पांच गुना अभिदान

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के दूसरे दिन बृहस्पतिवाार को पांच गुना अभिदान मिला।

नयी दिल्ली, 31 जुलाई नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के दूसरे दिन बृहस्पतिवाार को पांच गुना अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 4,011 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री में 3,51,27,002 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 17,65,16,388 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जो 5.03 गुना अभिदान है।

गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 11.08 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 4.17 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड को 1.96 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।

एनएसडीएल ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 1,201 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं।

आईपीओ एक अगस्त को बंद होगा। इसका मूल्य दायरा 760-800 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

आईपीओ में केवल 5.01 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। ओएफएस के तहत शेयर बेचने वालों में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई), भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और एडमिनिस्ट्रेटर ऑफ स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ द यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (एसयूयूटीआई) शामिल हैं।

चूंकि यह सार्वजनिक निर्गम पूरी तरह से एक ओएफएस है, इसलिए एनएसडीएल को आईपीओ से कोई आय प्राप्त नहीं होगी।

एनएसडीएल के शेयर छह अगस्त को सूचीबद्ध होंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\