देश की खबरें | झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में वायरस संक्रमण से एक भी मौत नहीं, 6561 का टीकाकरण हुआ
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले चौबीस घंटों में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई।
रांची, पांच फरवरी झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले चौबीस घंटों में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई।
स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
राज्य में अब तक 1077 मरीजों की मौत हो चुकी है।
पिछले एक दिन में संक्रमण के 58 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,18,897 हो गए।
राज्य में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को कुल 6,561 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिया गया।
इनमें से एक व्यक्ति पर टीके के दुष्प्रभाव का मामला सामने आया है।
झारखंड में अब तक 1,17,373 लोग ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 447 मरीज उपचाराधीन हैं।
पिछले चौबीस घंटों में कुल 8201 नमूनों की कोरोना वायरस जांच की गयी जिनमें से 58 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
बृहस्पतिवार को कुल 15,306 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था लेकिन लगभग 43 प्रतिशत लोगों ने ही टीके लगवाये।
टीका लगवाने वालों में से केवल एक व्यक्ति में दुष्प्रभाव देखा गया जो कुछ घंटों के इलाज के बाद ठीक हो गया।
राज्य में टीकाकरण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. अजित प्रसाद ने बताया कि किसी भी मामले में टीका लगवाने वाले व्यक्ति को रेफरल अस्पताल की सेवा नहीं लेनी पड़ी।
राज्य में अब तक कुल 14,3764 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया था जिनमें से कुल 74,526 को ही टीका दिया जा सका है। यह लक्षित मरीजों की संख्या का महज 52 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)