विदेश की खबरें | उत्तर कोरियाई नेता मिसाइल परीक्षण में मौजूद रहे, आक्रामक सैन्य रुख की चेतावनी दी
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

उत्तर कोरिया की आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) ने यह खबर तब दी है जब एक दिन पहले दक्षिण कोरिया की सेना ने बताया कि उत्तर कोरिया ने उसके पूर्वोत्तर तट के जलक्षेत्र में कई क्रूज मिसाइल दागी हैं।

उत्तर कोरिया का इस साल यह छठा मिसाइल परीक्षण है।

कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि किम दक्षिण कोरिया और अमेरिका में चुनाव होने के मद्देनजर उन पर दबाव बढ़ाने का प्रयास कर सकते हैं। दक्षिण कोरिया में प्रत्यक्ष सैन्य उकसावे को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं।

किम ने अपनी नौसेना के लिए अहम हथियार बताते हुए मिसाइलों के परीक्षण का निरीक्षण किया। उन्होंने दक्षिण कोरिया पर बार-बार उसके समुद्री क्षेत्र का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया है।

उन्होंने नौसेना को दक्षिण कोरियाई सीमा के समीप उसके जल क्षेत्र के द्वीपों पर अपना रक्षा ढांचा मजबूत करने का भी आदेश दिया है जहां 2010 में उत्तर कोरिया की बमबारी में चार लोग मारे गए थे।

केसीएनए ने बृहस्पतिवार को यह भी कहा कि किम ने एक युद्ध सामग्री फैक्टरी का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने हथियारों की गुणवत्ता और मात्रा बढ़ाने का निर्देश दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)