विदेश की खबरें | उ.कोरिया ने अमेरिका के खिलाफ ‘और अधिक आक्रामक कदम’ उठाने की धमकी दी
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

समझा जाता है कि इस मिसाइल को मुख्य रूप से अमेरिका पर हमला करने के लिए ही तैयार किया गया है।

किम के बयान से जाहिर है वह अपने बढ़ते मिसाइल शस्त्रागार को लेकर आश्वस्त हैं और वह संभवतः अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने से पहले तक हथियार परीक्षण गतिविधियां जारी रखेंगे।

बहरहाल, कई पर्यवेक्षकों का कहना है कि अगर उत्तर कोरिया यह साबित करना चाहता है कि उसके पास अमेरिका को निशाना बनाने वाली मिसाइल हैं तो उसके लिए अभी और महत्वपूर्ण परीक्षण करने की जरूरत है।

‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) के अनुसार, किम ने कहा कि सोमवार को ‘ह्वासोंग-18’ अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण देखकर समझ आ गया होगा कि अगर अमेरिका ‘‘उसके खिलाफ कोई गलत कदम’’ उठता है तो उत्तर कोरिया किस तरह अपना जवाब देगा।

केसीएनए के अनुसार, किम ने ‘‘अपने शत्रु के किसी भी सैन्य खतरे को नजरअंदाज नहीं करने और अधिक आक्रामक प्रतिक्रिया के साथ उनका मुकाबला करने’’ पर जोर दिया।

उत्तर कोरिया ने सोमवार को ‘ह्वासोंग-18’ मिसाइल का तीसरा परीक्षण किया था। इससे पहले अप्रैल और जुलाई में वह दो बार ऐसे परीक्षण कर चुका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)