देश की खबरें | कोयला घोटाला मामले में टीएमसी के युवा नेता विजय मिश्रा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर दिल्ली की एक अदालत ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल में कथित कोयला चोरी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के युवा नेता विनय मिश्रा के खिलाफ गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुसार, यह मामला आसनसोल और उसके आसपास कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स की खदानों से संबंधित है। इसमें टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी भी शामिल हैं।

मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट पंकज शर्मा ने ईडी द्वारा दायर एक आवेदन पर 11 अक्टूबर को मिश्रा के खिलाफ आदेश पारित किया।

न्यायाधीश ने कहा, ''आरोपी विनय मिश्रा जानबूझकर अदालत के समक्ष पेश नहीं हो रहे हैं। लिहाजा, उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जाए।''

ईडी के विशेष लोक अभियोजक नीतेश राणा ने अदालत को बताया कि मिश्रा ने विभाग द्वारा जारी समन की अनदेखी की।

अदालत ने यह भी कहा कि आरोपी ने खुद पेश होने का विकल्प नहीं चुना और कार्यवाही की वैधता को चुनौती देते हुए आवेदन दायर करके अपनी पत्नी के हस्तक्षेप के माध्यम से कार्यवाही में बाधा डालने की कोशिश की। आरोपी की पत्नी नेहा मिश्रा का वर्तमान कार्यवाही से कोई संबंध नहीं है।

ईडी ने करोड़ों रुपये के कोयला चोरी घोटाले का आरोप लगाने वाली सीबीआई द्वारा नवंबर 2020 में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)