देश की खबरें | झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर अधिसूचना जारी होने के साथ 38 विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो गई।

रांची, 22 अक्टूबर झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर अधिसूचना जारी होने के साथ 38 विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो गई।

नामांकन प्रक्रिया 29 अक्टूबर तक जारी रहेगी तथा पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होंगे। मतगणना 23 नवंबर को होगी।

एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया, ‘‘20 नवंबर को मतदान के दूसरे चरण के तहत 38 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज शुरू हो गई।’’

उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को होगी और उम्मीदवार एक नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं।

दूसरे चरण में सामान्य श्रेणी के तहत जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा उनमें राजमहल, पाकुड़, नाला, जामताड़ा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा और सिल्ली शामिल हैं।

अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित सीटों में बोरियो, बरहेट, लिट्टीपारा, महेशपुर, सिकरीपारा, दुमका, जामा और खिजरी शामिल हैं। अनुसूचित जाति (एससी) के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित सीटों में देवघर, जमुआ और चंदनकियारी शामिल हैं।

चुनाव में करीब 2.60 करोड़ मतदाताओं के मतदान करने की उम्मीद है, जिनमें 11.84 लाख पहली बार मतदान करने वाले मतदाता होंगे और 1.13 लाख दिव्यांग, तृतीय लिंग के व्यक्ति और 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक होंगे। 2019 के विधानसभा चुनावों में मतदाताओं की कुल संख्या 2.23 करोड़ थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\