देश की खबरें | नोएडा : दो महिलाओं सहित तीन लोगों ने आत्महत्या की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जनपद गौतम बुद्ध नगर में अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं सहित तीन लोगों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली है। घटनाओं की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
नोएडा (उत्तर प्रदेश), छह जुलाई जनपद गौतम बुद्ध नगर में अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं सहित तीन लोगों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली है। घटनाओं की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-22 की रहने वाली पूजा भारती ने कथित रूप से घरेलू विवाद के कारण कल रात अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
दूसरी घटना के बारे में मीडिया प्रभारी ने बताया कि फेस-तीन थाना क्षेत्र के परथला गांव की रहने वाली मीरा ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
उन्होंने तीसरी घटना के बारे में बताया कि नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर-150 में रहने वाले सोनू कुमार तुरी (22) ने पत्नी के साथ विवाद के बाद अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर लिया।
पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)