नोएडा (उप्र), 5 फरवरी : नोएडा के सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 105 स्थित एक वृद्धाश्रम में अपनी मां से शुक्रवार को मिलने आए व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. सेक्टर 39 के थाना प्रभारी राजीव कुमार बालियान ने बताया कि दिल्ली में अशोक नगर निवासी सुनील शर्मा की मां सेक्टर 105 स्थित एक वृद्धाश्रम में रहती हैं. उन्होंने बताया कि वृद्धाश्रम का संचालन मनीषा सिंह करती हैं.
थाना प्रभारी ने बताया कि सुनील शर्मा शुक्रवार रात को अपनी मां से मिलने के लिए वृद्धाश्रम आए थे. मां के आग्रह पर वह रात को वृद्धाश्रम में ही रुक गए. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | महिला की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंकने के आरोप में दो गिरफ्तार
बालियान ने बताया कि सुबह वृद्धाश्रम के लोगों ने उन्हें फर्श पर पड़ा देखा और पुलिस को सूचित किया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि शर्मा की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है.