देश की खबरें | नोएडा : साइबर अपराधियों ने अलग-अलग मामलों में लाखों रुपये ठगे

नोएडा (उप्र), तीन अगस्त जनपद गौतमबुद्ध नगर में साइबर अपराधियों ने तीन अलग-अलग मामलों में लाखों रुपये ठग लिये। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

थाना सेक्टर-113 क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से अज्ञात बदमाशों ने फ्लैट किराए पर दिलवाने के नाम पर एक लाख 15 हजार रुपये ठग लिये।

थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गौरव जोशी को फ्लैट किराए पर लेना था। सोशल मीडिया के माध्यम से विकास गुप्ता नामक व्यक्ति से उनका संपर्क हुआ। सिंह ने बताया कि आरोपी ने 16,500 रुपए में एक फ्लैट दिलवाने की बात की।

पीड़ित के अनुसार, आरोपी ने अपने जाल में फंसा कर उनसे 1,15,730 रुपये ठग लिये।

दूसरा मामला थाना सूरजपुर क्षेत्र का है, जहां एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने प्रिंटर बेचने के लिए सामान खरीद-बिक्री करने वाली एक वेबसाइट का सहारा लिया था।

शिकायत के मुताबिक, अरुण नामक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया तथा प्रिंटर खरीदने की बात की। पैसे देने के नाम पर उसने अपने झांसे में लेकर पीड़िता के खाते से करीब 89 हजार रुपये निकाल लिये।

सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

तीसरा मामला थाना बिसरख क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसाकर ऑनलाइन नौकरी के नाम पर उससे तीन लाख रुपये की ठगी कर ली।

थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शांतनु कौशिक ने बुधवार रात को थाने में मामला दर्ज कराया है।

शिकायत के मुताबिक, कौशिक का सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोगों से संपर्क हुआ। साइबर अपराधियों ने ‘पार्ट टाइम जॉब’ के नाम पर उन्हें अपने जाल में फंसाया तथा एक काम पूरा करने के लिए दिया।

इसके मुताबिक, शुरुआत में आरोपियों ने पीड़ित को कुछ फायदा दिखाया तथा धीरे-धीरे अपने जाल में फंसाकर ज्यादा निवेश करके ज्यादा पैसा कमाने का लालच दिया और उनसे तीन लाख रुपये की ठगी कर ली।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)