Noida: महिला की हत्या के बाद शव को कमरे में बंद कर आरोपी फरार
सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में एक व्यक्ति अपनी पत्नी की हत्या के बाद शव को कमरे में बंद कर भाग गया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शव से बदबू आने के बाद आस-पड़ोस के लोगों ने घटना की सूचना मंगलवार को पुलिस को दी.
नोएडा (उप्र), 10 जनवरी : सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में एक व्यक्ति अपनी पत्नी की हत्या के बाद शव को कमरे में बंद कर भाग गया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शव से बदबू आने के बाद आस-पड़ोस के लोगों ने घटना की सूचना मंगलवार को पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का ताला तोड़कर शव को कब्जे में ले लिया. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में रहने वाले सूरज की पत्नी अंजलि (22) का शव मंगलवार सुबह उसके कमरे में मिला.
उन्होंने बताया कि अंजिल का पति एक हफ्ते से लापता है. उसके मकान पर ताला लगा था. मकान से बदबू आने पर आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचित किया. उन्होंने बताया कि अंजलि के सिर पर चोट और गला दबाए जाने के निशान मिले हैं. उन्होंने कहा, प्रतीत होता है कि अंजलि को धक्का देने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. यह भी पढ़ें : Maharashtra: पालघर में देह व्यापार से दो महिलाओं को छुड़ाया गया, दो शख्स गिरफ्तार
उन्होंने आशंका जताई की कि अंजलि के पति ने ही उसकी हत्या की है. अपर उपायुक्त ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि अंजलि का पति सूरज बेरोजगार है, उसकी पत्नी काम करती थी. पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होता रहता था. सूरज को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.