देश की खबरें | नोएडा : बसपा नेता की संपत्ति का प्रबंधक बनकर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नोएडा के सेक्टर-52 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा की कथित संपत्ति का प्रबंधक बनकर एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

देश की खबरें | नोएडा : बसपा नेता की संपत्ति का प्रबंधक बनकर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), 18 अक्टूबर नोएडा के सेक्टर-52 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा की कथित संपत्ति का प्रबंधक बनकर एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

सेक्टर 39 के थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान हर मोहन सिंह के रूप में हुई है, जो ऐप आधारित बाइक टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली ‘रैपिडो’ में बाइक चलाता है।

थाना प्रभारी के अनुसार, सेक्टर-44 निवासी बीएम शर्मा ने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि संपत्ति खरीदने के संबंध में उनकी एक व्यक्ति से मुलाकात हुई थी, जिसने उन्हें एक कोठी दिखाई और कहा कि यह संपत्ति बसपा के राष्ट्रीय नेता सतीश चंद्र मिश्रा की है तथा वह उसका प्रबंधन करता है। उसने मिश्रा को यह संपत्ति उन्हें बेचने में मदद का आश्वासन दिया था।

मिश्रा ने बताया कि आरोपी ने उन्हें इस कोठी के अलावा और भी कई संपत्ति दिखाने का वादा किया था। उन्होंने बताया कि तीन अक्टूबर को आरोपी ने उन्हें फोन कर पांच हजार रुपये भेजने को कहा। इसके अगले दिन उसने फिर से उन्हें फोन किया और पत्नी के जयपुर के अस्पताल में भर्ती होने के नाम पर उनसे पांच लाख रुपये ले लिए।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने कुछ दिन बाद जब अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने मना कर दिया और उनसे संपर्क भी बंद कर दिया।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 86 हजार रुपये नकद, सोने के आभूषण, मोटरसाइकिल आदि बरामद किए।

उन्होंने बताया कि ठगी के पैसे से आरोपी ने अपनी मोटरसाइकिल की किस्त जमा कराई थी तथा कुछ जेवरात खरीदे थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Independence Day 2025: 'डिजिटल पावर' साकार कर रहा है नये स्वतंत्र भारत का सपना? जानें भारत की निरंतर बढ़ती डिजिटल शक्ति के बारे में

SB W vs NS W, 11th Match The Hundred 2025 Live Streaming In India: साउदर्न ब्रेव बनाम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Rani Chatterjee: गुलाबी साड़ी में रानी चटर्जी का सादगी भरा लुक, बोलीं- 'सपने बहुत अनमोल हैं'

Dpboss Satta Matka: सट्टा मटका खेलते समय ये गलतियां पड़ेंगी भारी

\