पोर्ट ब्लेयर, 31 अक्टूबर अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यहां पर संक्रमण के कुल 7,651 मामले सामने आए हैं।
यहां पर सोमवार और मंगलवार को संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया था। बुधवार को दो मामले और बृहस्पतिवार को एक नया मामला सामने आया था।
अधिकारी ने बताया कि अब यहां केवल चार उपचाराधीन मरीज हैं जिनका इलाज दक्षिण अंडमान जिले में चल रहा है। उत्तर और मध्य अंडमान तथा निकोबार जिले कोरोना वायरस से मुक्त हैं।
उन्होंने बताया कि एक और मरीज कोरोना वायरस से उबरा जिसके साथ ठीक होने वाले लोगों की संख्या 7,518 हो गई।
बीते 24 घंटे में संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 129 बनी हुई है।
प्रशासन ने अब तक 5,96,657 नमूनों की कोविड संबंधी जांच करवाई है और संक्रमण दर 1.28 है।
अधिकारी ने बताया कि यहां अब तक 4,91,419 लोगों को कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)