देश की खबरें | चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं : सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा

चंडीगढ़, चार जून दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने शनिवार को स्पष्ट किया कि वह कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे और लोग इससे जुड़ी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

उनका यह बयान कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग द्वारा अर्थशास्त्री सरदार सिंह जोहल के उस सुझाव का समर्थन किए जाने के एक दिन बाद आया है जिसमें बलकौर को संगरूर लोकसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित कराने की बात कही गई थी।

इस बीच, मूसेवाला के माता-पिता ने शनिवार को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

बैठक के बाद, बलकौर ने सोशल मीडिया पर कहा कि जब वह सोशल मीडिया पर इस तरह की विभिन्न चर्चाओं को देखते हैं तो उन्हें दुख होता है। उन्होंने लोगों से कहा, "इन पर ध्यान मत दो।"

बलकौर ने कहा, “मेरे बेटे की चिता की आग अभी ठंडी नहीं पड़ी है। मेरा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है।”

परिवार के साथ दुख साझा करने के लिए लोगों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने लोगों से आठ जून को अपने बेटे के 'भोग' कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया और कहा कि वह अपने विचार साझा करेंगे।

मूसेवाला की 29 मई को मानसा में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

शुक्रवार को अपने फेसबुक पेज पर जाने-माने अर्थशास्त्री जोहल ने लिखा था कि मूसेवाला की हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक है।

उन्होंने कहा था, “समाज ने एक सशक्त और लोकप्रिय आवाज खो दी। यह एक सांस्कृतिक नुकसान है। माता-पिता के लिए नुकसान अकल्पनीय है और इसकी भरपाई नहीं की जा सकती है।”

मूसेवाला के माता-पिता के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए, जोहल ने कहा था, "मुझे लगता है कि यह थोड़ा मददगार हो सकता है यदि सिद्धू मूसेवाला के पिता को संगरूर निर्वाचन क्षेत्र से संसद के उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित होने के लिए राजी किया जाए।"

उनके ट्वीट के बाद कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख वडिंग ने जोहल के विचार का समर्थन किया था।

संगरूर लोकसभा सीट भगवंत मान के 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में धुरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने और जीतने के बाद खाली हुई थी।

वर्तमान में पंजाब के मुख्यमंत्री मान वर्ष 2014 और 2019 में संगरूर लोकसभा सीट से जीते थे।

इस सीट के लिए 23 जून को मतदान होगा जबकि मतगणना 26 जून को होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)