नयी दिल्ली, चार जून आप विधायक आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में 18-44 साल के आयु वर्ग के लोगों के लिए कोवैक्सीन का भंडार खत्म हुए 12 दिन हो गए हैं और रविवार तक 45 साल से अधिक उम्र श्रेणी के लिए टीके की आपूर्ति खत्म हो जाएगी।
आतिशी ने अपने दैनिक टीकाकरण बुलेटिन के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार के पास शुक्रवार सुबह तक कोवैक्सिन की लगभग 10,000 खुराकें थीं।
उन्होंने कहा, ‘‘45 साल से अधिक आयु वाले समूह के लिए हमारे पास लगभग छह लाख खुराकें हैं, जिनमें से अधिकांश कोविशील्ड हैं। हमें लगता है कि कोवैक्सिन की 10,000 खुराकों का अधिकतर हिस्सा आज शाम तक खत्म हो जाएगा। हमारा अनुमान है कि कोवैक्सिन का टीका देने वाले हमारे ज्यादातर केंद्र कल से बंद हो जाएंगे।’’
आप विधायक ने कहा, "और परसों (रविवार) तक किसी भी केंद्र पर कोवैक्सिन उपलब्ध नहीं होगा।"
दिल्ली सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह तक 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लिए कोवैक्सिन की 11,290 और कोविशील्ड की 5,87,760 खुराकें उपलब्ध थीं।
उन्होंने कहा कि पांच लाख टीकों के साथ दिल्ली का कुछ नहीं होगा और हमें जून महीने में 50 लाख टीकों की जरूरत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)