किसी देश को भारत की नई एफडीआई नीति को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं : सरकारी सूत्र
जमात

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल कुछ चुनिंदा राष्ट्रों से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को लेकर भारत की नई नीति से किसी देश को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। सरकारी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह बात कही। सूत्रों का इशारा स्पष्ट रूप से चीन की ओर था।

चीन ने एफडीआई के इन नए नियमों पर कड़ी आपत्ति जताई थी।

करीब एक सप्ताह पहले भारत ने अपनी थल सीमा से लगे देशों से विदेशी निवेश के लिए मंजूरी हासिल करने को अनिवार्य कर दिया था। भारत ने यह कदम कोरोना वायरस महामारी के बीच घरेलू कंपनियों के ‘अवसरवादी अधिग्रहण’ को रोकने के लिए उठाया है।

भारत ने ऐसे समय एफडीआई नियमों को कड़ा किया है जबकि इस तरह की खबरें आ रही हैं कि कोविड-19 संकट के बीच चीन की नजर सस्ते बाजार भाव का फायदा उठाते हुए कुछ भारतीय इकाइयों की हिस्सेदारी हासिल करने पर है। चीन ने नई नीति के लिए भारत की आलोचना करते हुए इसे पक्षपातपूर्ण बताया था। यहां तक कि पड़ोसी देश ने भारत से इन नीति की समीक्षा करने को भी कहा था।

सरकारी सूत्रों ने कहा कि एफडीआई नीति में किए गए प्रक्रियागत बदलावों को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। सूत्रों ने कहा कि यह नीति भारत के साथ जमीनी सीमा साझा करने वाले देशों को निवेश से रोकती नहीं है।

सूत्रों ने कहा कि कई अन्य देशों ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से अपनी अर्थव्यवस्थाओं को संरक्षित रखने के लिए इसी तरह के कदम उठाए हैं।

चीन से मंगाई गई कोरोना वायरस जांच किट की दक्षता के बारे में पूछे जाने पर सूत्र ने कहा कि भारतीय चिकिस्ता अनुसंधान परिषद इस मामले को देख रही है।

एफडीआई नीति पर चीन का कहना है कि भारत के नए नियम विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के पक्षपातरहित सिद्धान्तों का उल्लघंन करने वाले हैं। यह मुक्त व्यापार के खिलाफ हैं।

चीनी दूतावास के एक प्रवक्ता जी रॉन्ग ने इसी सप्ताह कहा था कि इस नीति का चीनी निवेशकों पर स्पष्ट तौर पर असर पड़ेगा। रॉन्ग ने उम्मीद जताई कि भारत इस तरह के पक्षपातपूर्ण रुख को बदलेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)