जरुरी जानकारी | एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन अप्रैल में 15 प्रतिशत बढ़ा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन अप्रैल में 15 प्रतिशत बढ़ा है। इस दौरान कंपनी की खनिज बिक्री में तीन प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
नयी दिल्ली, चार मई सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन अप्रैल में 15 प्रतिशत बढ़ा है। इस दौरान कंपनी की खनिज बिक्री में तीन प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
एनएमडीसी ने रविवार को बयान में कहा कि अप्रैल में उसका लौह अयस्क उत्पादन 40 लाख टन रहा है, जो पिछले साल के समान महीने में 34.8 लाख टन रहा था।
एनएमडीसी ने पिछले महीने 36.3 लाख टन लौह अयस्क बेचा, जो अप्रैल, 2024 के 35.3 लाख टन से अधिक है।
एनएमडीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अमिताव मुखर्जी ने कहा, ‘‘अप्रैल में हमारे रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन में हमारी प्रमुख लौह अयस्क खदानों - किरंदुल, बचेली और डोनिमलाई के अबतक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की प्रमुख भूमिका है। इन खानों से पिछले साल की समान अवधि की तुलना में आपूर्ति में क्रमशः 12 प्रतिशत, चार प्रतिशत और 88 प्रतिशत की वृद्धि हुई।’’
उन्होंने कहा कि यह 2030 तक 10 करोड़ टन की खनन कंपनी बनने के हमारे लक्ष्य के लिए मजबूत आधार प्रदान करता है।
कंपनी का पेलेट उत्पादन 23 हजार टन के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो 2018 में अप्रैल में स्थापित पिछले रिकॉर्ड से अधिक है।
खान मंत्रालय के तहत आने वाली एनएमडीसी भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक कंपनी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)