PBKS vs SRH IPL 2024: नीतिश रेड्डी का अर्धशतक, सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को दिया 183 रन का लक्ष्य, अर्शदीप सिंह ने झटके 4 विकेट

सनराइजर्स हैदराबाद ने युवा नीतिश कुमार रेड्डी की 37 गेंद में संयम से खेली गयी 64 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ नौ विकेट पर 182 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

PBKS vs SRH IPL 2024: नीतिश रेड्डी का अर्धशतक, सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को दिया 183 रन का लक्ष्य, अर्शदीप सिंह ने झटके 4 विकेट
PBKS vs SRH (Photo Credit: IPL)

PBKS vs SRH IPL 2024: मुल्लांपुर, नौ अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद ने युवा नीतिश कुमार रेड्डी की 37 गेंद में संयम से खेली गयी 64 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ नौ विकेट पर 182 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. पंजाब किंग्स के लिए बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 29 रन देकर चार विकेट अपनी झोली में डाले. हर्षल पटेल और सैम करन ने दो दो विकेट झटके जबकि कागिसो रबाडा को एक विकेट मिला. फिर भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाने में कामयाब रही. नीतिश ने अपनी पारी के दौरान चार चौके और पांच छक्के जड़े, उनके अलावा अब्दुल समद ने 12 गेंद में 25 रन और ट्रेविस हेड ने 15 गेंद में 21 रन का योगदान दिया. जयदेव उनादकट ने पारी की अंतिम गेंद का सामना करते हुए छक्का जड़ा. यह भी पढ़ें: नितीश रेड्डी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ IPL 2024 मैच में लगाया अपना पहला अर्धशतक, SRH की पारी को संभाला

मैच की शुरूआत अजीब रही क्योंकि हेड पहली ही गेंद पर आउट हो जाते लेकिन रबाडा सुनिश्चित नहीं थे कि गेंद उनके बल्ले से लगी थी या नहीं. विकेटकीपर जितेश शर्मा ने हालांकि रिव्यू के लिए कहा लेकिन रबाडा की वजह से पंजाब किंग्स ने रिव्यू नहीं लिया. हालांकि रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद ने बल्ले को छूकर गयी थी. हेड ने फिर तीसरे ओवर में रबाडा पर लगातार तीन चौके जड़ दिये जिससे इस ओवर में 16 रन जुड़े.

इस जीवनदान का हेड हालांकि फायदा नहीं उठा सके और अर्शदीप की गेंद पर पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने पीठे की ओर दौड़ते हुए शानदार कैच लपककर उनकी पारी समाप्त की.

पंजाब किंग्स के लिए यह बड़ा विकेट था और दो गेंद बाद ऐडन मार्कराम खाता खोले बिना पवेलियन पहुंच गये जिनका कैच विकेटकीपर ने लपका। अर्शदीप ने इस ओवर में दो विकेट झटक लिये.

अभिषेक वर्मा ने सैम करन पर छक्का और चौका लगाया लेकिन वह इंग्लैंड के इस आल राउंडर की अगली गेंद पर एक और बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में शशांक सिंह को कैच देकर आउट हो गये जिससे सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर पांचवें ओवर में तीन विकेट पर 39 रन हो गया.

पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के दबदबे से पावरप्ले में टीम तीन विकेट गंवाकर 40 रन ही बना सकी। इससे सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी योजना में बदलाव करते हुए राहुल त्रिपाठी को ‘इम्पैक्ट’ खिलाड़ी के तौर पर उतारा जो हेड की जगह आये. त्रिपाठी (14 गेंद में 11 रन) और हेनरिक क्लासेन (नौ गेंद में नौ रन) हालांकि कोई कमाल नहीं दिखा सके. अब टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी नीतिश कुमार रेड्डी पर थी। इस युवा खिलाड़ी ने भी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए हरप्रीत बरार के ओवर में 22 रन जड़ दिये और समद के साथ तेजी से 20 गेंद में 50 रन की साझेदारी निभायी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Most Runs in BGT 2024-25: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किसने बल्ले से किया धमाल! जानिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

IND vs AUS 5th Test 2025 2nd Inning Scorecard: ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 181 रनों पर सिमटी, भारतीय गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, भारत ने हासिल किए 4 रन की बढ़त, देखें मैच का स्कोरकार्ड

DSP Siraj on Duty! मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को किया ध्वस्त, सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार

Australia Playing XI for 4th Test 2024 vs India: भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग ऐलान का ऐलान; फिट हुए ट्रैविस हेड, स्कॉट बोलैंड और 19 वर्षीय सैम कॉनस्टास करेंगे डेब्यू

\