Australia vs India: वाशिंगटन सुंदर ने की नीतिश रेड्डी की प्रशंसा, कहा- वह मानसिक रूप से बहुत मजबूत
वाशिंगटन सुंदर ने नीतिश रेड्डी की शतकीय पारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह उन्हें मानसिक रूप से मजबूत व्यक्ति के तौर पर जानते हैं जिनके जीवन का फलसफा अपना 120 प्रतिशत देना है, फिर चाहे वह मैदान पर हो या मैदान के बाहर।
मेलबर्न, 28 दिसंबर: वाशिंगटन सुंदर ने नीतिश रेड्डी की शतकीय पारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह उन्हें मानसिक रूप से मजबूत व्यक्ति के तौर पर जानते हैं जिनके जीवन का फलसफा अपना 120 प्रतिशत देना है, फिर चाहे वह मैदान पर हो या मैदान के बाहर. वाशिंगटन ने रेड्डी के शतक की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘एक अविश्वसनीय शतक. मेरा मतलब है कि इस शतक के बारे में बहुत लंबे समय तक बात की जाएगी और इसे याद रखा जाएगा. ‘बॉक्सिंग डे’ शतक, मुझे लगता है कि वह इसे हमेशा याद रखेंगे. ’’ यह भी पढें: Australia vs India: शतक ठोकते ही फफक-फफक कर रो पड़े नीतीश रेड्डी के पिता, इमोशनल वीडियो हुआ वायरल
रेड्डी के नाबाद 105 रन और वाशिंगटन (50) के साथ आठवें विकेट के लिए उनकी 127 रन की साझेदारी से भारत एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन नौ विकेट पर 358 रन के स्कोर पर पहुंच गया.
वाशिंगटन ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘एक बात तो पक्की है. वह मानसिक रूप से बहुत मजबूत है. मेरा मतलब है कि मैं उसे काफी वर्षों से जानता हूं. आज जिस तरह से उसने पारी खेली है, वह अद्भुत था. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘उसने सुनिश्चित किया कि वह खेल में उस चरण को चुनें जहां उसे लगता था कि वह कुछ बाउंड्री लगा सकता है. वह इस बात से अवगत था कि स्थिति हमारे लिए कब थोड़ी चुनौतीपूर्ण हो जाती है. ’’
वाशिंगटन ने सनराइजर्स हैदराबाद में रेड्डी को खेलते हुए देखा है और उनकी कार्यनीति से काफी प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘नीतिश के बारे में एक बात यह है कि चाहे वह मैदान पर हो या मैदान के बाहर, वह अपना 120 प्रतिशत देते हैं. यह जीवन के प्रति उनका दृष्टिकोण है, ऐसा नहीं है कि यह केवल क्रिकेट के प्रति है. मैंने उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान देखा है और साथ ही उनकी काम करने का तरीका भी काफी करीब से देखा है. ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)