Kuwait Fire Breaks: CM नीतीश कुमार ने कुवैत अग्निकांड में बिहार के मजदूरों की मौत पर शोक जताया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुवैत अग्निकांड में राज्य के दो लोगों की मौत पर शुक्रवार को दुख व्यक्त किया . मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक नीतीश ने कहा, ‘‘कुवैत में एक बहुमंजिली इमारत में आग लगने की घटना में बिहार के दो लोगों की मृत्यु दुःखद है.

CM Nitish Kumar -FB

पटना, 14 जून : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुवैत अग्निकांड में राज्य के दो लोगों की मौत पर शुक्रवार को दुख व्यक्त किया . मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक नीतीश ने कहा, ‘‘कुवैत में एक बहुमंजिली इमारत में आग लगने की घटना में बिहार के दो लोगों की मृत्यु दुःखद है.

नयी दिल्ली में बिहार के स्थानीय आयुक्त को कुवैत दूतावास से संपर्क स्थापित करने का निर्देश दिया गया है. दोनों मृतकों के निकटतम आश्रितों को दो-दो लाख रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने को कहा गया है.’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ईश्वर से शोक संतप्त परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है.’’ यह भी पढ़ें : Modi-Melony Selfie: जी7 सम्मेलन में मोदी-मेलोनी की सेल्फी ने मचाई धूम, देखें प्रधानमंत्री की ये वायरल तस्वीर

मृतक शिव शंकर सिंह और अनिल गिरी गोपालगंज जिले के अलग-अलग गांवों के रहने वाले थे. सिंह 10 महीने से कुवैत में थे जबकि गिरी आठ साल से वहां रह रहे थे.

Share Now

\